बुधवार, 25 जनवरी 2012

हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं.:Hum Sab Bharatiya Hain: Sanjay Mehta Ludhiana








26 jan.
हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं.
अपनी मंज़िल एक है, हा हा हा एक है, हो हो हो एक है.
हम सब भारतीय हैं.

कश्मीर की धरती रानी है, सरताज हिमालय है,
सदियों से हमने इस को अपने खून से पाला है.
देश की रक्षा की खातिर हम शमशीर उठा लेंगे,
हम शमशीर उठा लेंगे.

बिखरे-बिखरे तारे हैं हम, लेकिन झिलमिल एक है,
हा हा हा एक है, हो हो हो एक है,
हम सब भारतीय है.

मंदिर, गुरूद्वारे भी हैं यहाँ, और मस्जिद भी है यहाँ,
गिरिजा का है घड़ियाल कहीं मुल्ला की कहीं है अजां
एक ही अपना राम हैं, एक ही अल्लाह ताला है,
एक ही अल्लाह ताला हैं.

रंग बिरंगे दीपक हैं हम, लेकिन जगमग एक है,
हा हा हा एक है, हो हो हो एक है.
हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं

http://youtu.be/zo3xv4kWAjg


Hum Sab Bharatiya Hain, Hum Sab Bharatiya Hain

Apni Manzil Ek Hai,
Ha, Ha, Ha, Ek Hai,
Ho, Ho, Ho, Ek Hai.
Hum Sab Bharatiya Hain.

Kashmir Ki Dharti Rani Hai,
Sartaj Himalaya Hai,
Saadiyon Se Humne Isko Apne Khoon Se Pala Hai
Desh Ki Raksha Ki Khatir Hum Shamshir Utha Lenge,
Hum Shamshir Utha Lenge.

Bikhre Bikhre Taare Hain Hum Lekin Jhilmil Ek Hai,
Ha, Ha, Ha, Ek Hai
Hum Sab Bharatiya Hai.

Mandir Gurudwaare Bhi Hain Yahan
Aur Masjid Bhi Hai Yahan
Girija Ka Hai Ghariyaal Kahin
Mullah ki Kahin Hai Ajaan

Ek Hee Apna Ram Hain, Ek hi Allah Taala Hai,
Ek Hee Allah Taala Hain, Raang Birange Deepak Hain Hum,
lekin Jagmag Ek Hai, Ha Ha Ha Ek Hai, Ho Ho Ho Ek Hai.

Hum Sab Bharatiya Hain, Hum Sab Bharatiya Hain.







शनिवार, 21 जनवरी 2012

मैया जी तेरे नैन बड़े सोहने: Maiya G Tere Nain Bade Sohne: Sanjay Mehta, Ludhiana









मैया जी तेरे नैन बड़े सोहने , मैया जी तेरे नैन बड़े सोहने
मै कजला बन के आवा, तेरे नैना विच बस जावा ...
मैया जी तेरे नैन बड़े सोहने

मैया जी तेरा मुकुट बड़ा सोहना , मैया जी तेरा मुकुट बड़ा सोहना
मै हीरा बन के आवा , तेरे मुकुट दे विच जड़ जावा ..
मैया जी तेरा मुकुट बड़ा सोहना

मैया जी तेरा चोला बड़ा सोहना , मैया जी तेरा चोला बड़ा सोहना
मै गोटा बन के आवा , तेरे चोले ते लग जावा ..
मैया जी तेरा चोला बड़ा सोहना

मैया जी तेरी चुनरी बड़ी सोहनी, मैया जी तेरी चुनरी बड़ी सोहनी,
मै झूमर बन के आवा , तेरी चुनरी ते लग जावा
मैया जी तेरी चुनरी बड़ी सोहनी

मैया जी तेरा चुडा बड़ा सोहना, मैया जी तेरा चुडा बड़ा सोहना
मै मीना बन के आवा , तेरे चुडे ते लग जावा..
मैया जी तेरा चुडा बड़ा सोहना

मैया जी तेरी पायल बड़ी सोहनी, मैया जी तेरी पायल बड़ी सोहनी
मै घुंघरू बन के आवा , तेरी पायल विच लग जावा
मैया जी तेरी पायल बड़ी सोहनी,

मैया जी तेरा भवन बड़ा सोहना, मैया जी तेरा भवन बड़ा सोहना,
मै दर्शन करने आवा, तेरे रज रज दर्शन पावा..
मैया जी तेरा भवन बड़ा सोहना

जय हो
जय माता दी जी
जय वैष्णो माता रानी की
जय हो राज रानी की







बुधवार, 18 जनवरी 2012

ओहथे ता मेरी माई हुन्दी है : Ohthe ta meri maai hundi hai. By Sanjay mehta Ludhiana









जयकारा शेरावाली दा
बोल साचे दरबार की जय

जिथे हुंदा है जैकारिया दा शोर
ओहथे ता मेरी माई हुन्दी है
जिथे नाम वाली लगी होवे लोह
ओहथे ता मेरी माई हुन्दी है

जदों बैठन भगत बन टोलिया
ओहथे ता मेरी माई हुन्दी है -2
माँ दे रंगा विच खेल्दे ने होलिया
ओहथे ता मेरी माई हुन्दी है
जदों नच्दे ने भवना ते मोर
ओहथे ता मेरी माई हुन्दी है
जिथे हुंदा है जैकारिया दा शोर
ओहथे ता मेरी माई हुन्दी है

होवे कंजका दी जदों जदों पूजा
ओहथे ता मेरी माई हुन्दी है -2
ओहो रूप नहिओ हुंदा कोई दूजा
ओहना च मेरी माई हुन्दी है
ओहथे दिसदा ना फिर कोई होर
ओहथे ता मेरी माई हुन्दी है
जिथे हुंदा है जैकारिया दा शोर
ओहथे ता मेरी माई हुन्दी है

जदों मेहता लिखे माँ दा गुणगान
ओहथे ता मेरी माई हुन्दी है -2
जिथे वधदा निमानेया दा मान
ओहथे ता मेरी माई हुन्दी है
जिथे पापी वी हो जांदे कमजोर
ओहथे ता मेरी माई हुन्दी है
जिथे हुंदा है जैकारिया दा शौर
ओहथे ता मेरी माई हुन्दी है

प्रेम से बोलो जय माता दी
बई सारे बोलो जय माता दी
माँ चिन्तपुरनी जय माता दी
माँ ज्वाला रानी जय माता दी
माँ काँगड़ा वाली जय माता दी
चामुंडा रानी जय माता दी
माँ मनसा रानी जय माता दी
माँ नैना देवी जय माता दी
माँ वैष्णो रानी जय माता दी
माँ राज रानी जय माता दी
जय माता दी
जय माता दी
जय माता दी






सोमवार, 16 जनवरी 2012

शिव शिव मै भोले नाथ जी कहती पुकार के : Shiv Shiv Mai Bhole Naath Ji









भोले नाथ जी , कैसे मनाऊ
नाव जीवन की , कैसे पार लगाऊ
शिव शिव मै भोले नाथ जी कहती पुकार के
बिगड़ा हुआ यह मेरा, जीवन संवार दे
आशय ले के में तेरे, आई द्वार हु
मारी हुआ नसीब की , अबला लाचार हु
दुनिया से तेरी हे प्रभु, आई हु हार के ,
शिव शिव मै भोले नाथ जी कहती पुकार के

बिनती सुनो हे नाथ मेरे,
स्वामी हरो संताप मेरे
मै दर को तेरे छोड़ कर, जाऊ बता कहा
एसी जगह है कौन सी, तू है नहीं जहाँ
सब की बनाई आप ने ,मेरी भी सुन दुआ
अपने भरे भंडार से, मेरी भी झोली भर
करुणा भरी तो, एक नजर, मुझ पर भी कर प्रभु
शिव शिव मै भोले नाथ जी कहती पुकार के

जोड़ कर मै हाथ खड़ी , नैनो मे असुयन की झड़ी
मै भरोसे तेरे पर सभी , आई हु छोड़ कर
मेरे से स्वामी मुख कभी, जाना न मोड़ कर
रुसवा ना करना नाथ जी , दिल मेरा तोड़ कर
ला कर के गंगा जल मै , तुझ को नेह्लाउंगी
निशदिन हे महादेव मै , गुण तेरा गाऊँगी
मेरी नैया को , स्वामी तू तार दे
शिव शिव मै भोले नाथ जी कहती पुकार के

बोलिए बम बम बम
बोलिए जय माता दी जी
बोलिए मेरी माँ वैष्णो रानी की जय
बोलिए मेरी माँ राज रानी की जय







शुक्रवार, 6 जनवरी 2012

श्री दण्डी स्वामी जी Shree Dandi Swami ji Maharaj By Sanjay Mehta Ludhiana







संतो मे सबसे संत प्यारे चले गये
श्री दण्डी स्वामी जी हमारे चले गये

दुनिया ये कह रही है कि वाली चला गया
सींचा था जिसने बाग़ वो माली चला गया
इनके ही साथ सरे नजारे चले गये
संतो मे सबसे संत प्यारे चले गये
श्री दण्डी स्वामी जी हमारे चले गये

तप मे ही स्वामी जी ने गुजारी थी जिन्दगी
दिन रत रहे करते वो तो भजन बन्दगी
तप के धनी वो रोशन मुनारे चले गये
संतो मे सबसे संत प्यारे चले गये
श्री दण्डी स्वामी जी हमारे चले गये

इस दण्डधारी ने तो लुटाया प्यार हमेशा
दिया सभी को नाम ही जपने का संदेशा
सचमुच मे आज रहबर हमारे चले गये
संतो मे सबसे संत प्यारे चले गये
श्री दण्डी स्वामी जी हमारे चले गये

हम भगतो को तेरे बिन अपनाएगा बता कौन
रोते हुए को चुप भी कराएगा बता कौन
जीवन के मेरे सचमुच सहारे चले गये
संतो मे सबसे संत प्यारे चले गये
श्री दण्डी स्वामी जी हमारे चले गये

24 अगस्त 1963 को सुबह 7 बज कर 20 मिनट पर पूज्य महाराज जी समाधिष्ठ अवस्था मे बैठे इसे बैठे कि फिर उस समाधि को खोला ही नहीं. उस श्री महाराज जी ने साकार रूप को त्याग कर निराकार रूप को अपना लिया

उस समय श्री महाराज कि आयु 134 वर्ष 3 महीने थी







गुरुवार, 5 जनवरी 2012

लज्जा रखती है शेरावाली : Ljja Rakhti Hai Sherowali.. By Sanjay Mehta Ludhiana








लज्जा रखती है शेरावाली
कि बोलो संतो जय माता दी
वो सबकी करे रखवाली
कि बोलो संतो , जय माता दी


आशा कि बगिया महका कर
प्रेम के सुंदर फूल खिलाकर
माई आप बनी है माली
कि बोलो संतो जय माता दी
लज्जा रखती है शेरावाली
कि बोलो संतो जय माता दी


जब सृष्टि ब्रह्मा ने रचाई
बदल बन आकाश पे छाई
फैली चारो तरफ हरियाली
कि बोलो संतो जय माता दी
लज्जा रखती है शेरावाली
कि बोलो संतो जय माता दी


देवताओ ने जब भी पुकारा
माँ ने आकर कष्ट निवारा
माँ कि सबसे है शान निराली
कि बोलो संतो जय माता दी
लज्जा रखती है शेरावाली
कि बोलो संतो जय माता दी


महिषासुर जब लड़ने आया
माई ने उसको मार गिराया
विपदा विष्णु-शिव कि टाली
कि बोलो संतो जय माता दी
लज्जा रखती है शेरावाली
कि बोलो संतो जय माता दी



संकट हरणी सुखदाता के
नाम अनेको है माता के
वही दुर्गे वही है काली
कि बोलो संतो जय माता दी
लज्जा रखती है शेरावाली
कि बोलो संतो जय माता दी

जब से दर्श दाती का मिला है
'संजय मेहता' के ह्र्दय का फुल खिला है
झूली मन कि है डाली - डाली
कि बोलो संतो जय माता दी
लज्जा रखती है शेरावाली
कि बोलो संतो जय माता दी